Table

उत्तराखंड के धार्मिक व दर्शनीय स्थल (एक नजर)

स्थल प्रसिद्ध
नैनीताल तीन ओर पर्वतों से घिरी पर्वतीय नगरी, भीमताल, सातताल, नौकुचिया ताल, खुरपाताल दर्शनील स्थल
मसूरी (देहरादून) पर्वतीय स्थानों की रानी, लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान अकादमी स्थित
रानीखत (अल्मोड़ा) पुष्पों के उद्यान, चीड़ के वन, गोल्फ कोर्स हेतु प्रसिद्ध
हरिद्वार संस्कृत साहित्य में मायापुरी या मायाक्षेत्र नाम से प्रसिद्ध, अनेकानेक मन्दिर, हरि की पौड़ी में स्नान का विशेष महत्व
ऋषिकेश (हरिद्वार) रमणीक एवं तीर्थ स्थान, अनेकानेक मन्दिर
लैंसडाउन (पौड़ी गढ़वाल) बद्रीनाथ खण्ड के दर्शनीय हिम शिखर
चकराता (देहरादून) हिम शिखरों के दर्शन हेतु शान्त व स्वास्थ्यदायक स्थान
कटारमल (अल्मोड़ा) बारहवीं सदी का ‘सूर्य मन्दिर’
कनखल (हरिद्वार) दशेश्वर महादेव का मन्दिर, हनुमान जी का मन्दिर
तपोवन (टिहरी गढ़वाल) लक्ष्मणजी की तपस्थली, लक्ष्मण मन्दिर, लक्ष्मण झूला, गंगा के तट पर स्वार्गाश्रम स्थित
नन्दा देवी (चमोली) प्रति बारहवें वर्ष भाद्र सुदी सात को धार्मिक आयोजन
पिंडारी ग्लेशियर (बागेश्वर) रंग-बिरंगे फूल, आकर्षेक हिमराशि व सुरम्य वन, पिंडर नदी का उद्गम स्थल
गंगोत्री (उत्तरकाशी) गंगोत्री मन्दिर, गौगुख गंगा का उद्गम स्थल, भागीरथी मन्दिर, पाण्डवों द्वारा प्रायश्चित स्वरुप किया गया यज्ञस्थल
यमुनोत्री (उत्तरकाशी) यमुना मन्दिर के निकट गर्म जल के स्त्रोत, सूर्यकुण्ड के निकट दिव्यशिला, हनुमान गंगा और टोंस नदियों का जल निर्गम क्षेत्र
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (नैनीताल) प्राकृतिक सौन्दर्य एवं वन्य प्राणियों हेतु प्रसिद्ध
पूर्णागिरि (नैनीताल) पवित्र मठिया, जहां देवीजी की मूर्ति विराजमान, चैत्र माह में मेला
कण्वाश्रम (गढ़वाल) नया नाम ‘चौकाघाट’ कण्वाश्रम में नन्दगिरी तक का क्षेत्र संसारिक भोग एवं मोक्ष प्रदायक