समाज

‘यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो’ यह कथन किसने कहा था?

73वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है?

73वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों से समाज के महिला वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है।

अलबरुनी द्वारा लिखित पुस्तक राजपूत-कालीन समाज, धर्म, रीति-रिवाज, राजनीति आदि पर सुन्दर प्रकाश डाला गया है।

आर्य समाज की सबसे छोटी इकाई को परिवार या कुल कहते थे।

आर्य समाज में विधवा अपने मृतक पति के छोटे भाई (देवर) से विवाह कर सकती थी।

ऋग्वैदिक काल का समाज कबीले के रूप में संगठित था।

ऋग्वैदिक काल में समाज व्यवसाय के आधार पर विभक्त था।

किस समाज में विधवा अपने मृतक पति के छोटे भाई (देवर) से विवाह कर सकती थी?

जादोपटिया चित्रकला किस समाज के मिथक पर आधारित है?

जादोपटिया चित्रकला संथाल समाज के मिथक पर आधारित है।

द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था।

पितृप्रधान आर्यों का समाज था।

मेगस्थनीज ने इण्डिका पुस्तक में मौर्य युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है।

यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो’ यह कथन जोसेफ मेजिनी ने कहा था।

Subjects

Tags