1765 ई०

12 अगस्त 1765 ई० के शाही फरमान के अनुसार शाहआलम द्वितीय ने बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी, जमींदारी स्थायी रूप से कंपनी (अंग्रेज) को सौंप दी थी।

इलाहाबाद की सन्धि (1765 ई०) के अनुसार बादशाह शाहआलम द्वितीय ने बीस लाख रुपये वार्षिक पेंशन के बदले बिहार एवं बंगाल की दीवानी अंग्रेजों को दी थी।

इलाहाबाद की सन्धि 1765 ई० में हुई थी।

नजमुद्दौला बंगाल के नवाब 1765 ई० में बने थे।

बंगाल के नवाब निजामुद्दौला का शासनकाल 1765 ई० से 1770 ई० तक था।

बंगाल के नवाब मीरजाफर (दूसरी बार) का शासनकाल 1763 ई० से 1765 ई० तक था।

बंगाल में अंग्रेजों द्वारा ‘द्वैध शासन’ की शुरूआत 1765 ईसवी में की गई थी।

ब्रिटिश साम्राज्य में बंगाल के गवर्नर रॉबर्ट क्लाइव का दूसरा शासनकाल 1765 ई० से 1767 ई० तक था।

ब्रिटिश साम्राज्य में बंगाल के गवर्नर वेन्सिटार्ट का शासनकाल 1760 ई० से 1765 ई० तक था।

भाप का इंजन (कंडेन्सर) का आविष्कार 1765 ई0 में हआ था।

मीर जाफर की मृत्यु 1765 ई० में हुई थी।

मुगल बादशाह शाह आलम ने ईस्ट इण्डिया को राजस्व संग्रह एजेंट 1765 ई० में बनाया था।

राबर्ट क्लाइव ने बंगाल में द्वैध शासन की स्थापना 1765 ई० में की थी।

Subjects

Tags