बिन्दु आवेश

25 µC और 36 µC दो बिन्दु आवेशों के मध्य की दूरी 11 सेमी है। दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के 25 µC आवेश से 5 सेमी की दूरी पर स्थित बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी।

25 µC और 36 µC दो बिन्दु आवेशों के मध्य की दूरी 11 सेमी है। दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के किस बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी?

40 स्टैट कूलॉम बिन्दु आवेश से 2 सेमी की दूरी पर भू-संयोजित धातु की बड़ी प्लेट रखी गई है, तो बिन्दु आवेश पर लगने वाला आकर्षण बल 100 डाइन होगा।

एक बिन्दु आवेश q को समविभव पृष्ठ पर दो बिन्दुओं के बीच चलाने में किया गया कार्य शून्य होता है।

एक बिन्दु आवेश q से उत्पन्न हुई वैद्युत बल रेखाओं की संख्या q/ε₀ होती है।

एक बिन्दु आवेश q से उत्पन्न हुई वैद्युत बल रेखाओं की संख्या क्या होती है?

दो धनात्मक बिन्दु आवेश 12 µC व 8 µC एक दूसरे से 10 सेमी दूरी पर रखे हैं। इन्हें 4 सेमी तक पास लाने में किया गया कार्य 13 जूल होगा।

दो धनात्मक बिन्दु आवेश 12 µC व 8 µC एक दूसरे से 10 सेमी दूरी पर रखे हैं। इन्हें 4 सेमी तक पास लाने में किया गया कार्य कितना होगा?

वह निकाय जिसमें दो बराबर, परन्तु विपरीत प्रकार के बिन्दु-आवेश एक-दूसरे से अल्प दूरी पर स्थित होते हैं, उसे क्या कहते है?

वह निकाय जिसमें दो बराबर, परन्तु विपरीत प्रकार के बिन्दु-आवेश एक-दूसरे से अल्प दूरी पर स्थित होते हैं, उसे वैद्युत द्विध्रुव (Electric Dipole) कहते है।

विलगित बिन्दु आवेश के कारण समविभव पृष्ठ कैसा होता है?

विलगित बिन्दु आवेश के कारण समविभव पृष्ठ गोलीय होता है।

Subjects

Tags