खोखला गोला

एक खोखले गोले में छोटा-सा छिद्र है, जब गोले को जल के भीतर 40 सेमी की गहराई पर ले जाते हैं, तो छिद्र में से जल गोले के भीतर जाने लगता है। जल का पृष्ठ तनाव 0.07 न्यूटन/मी है, तो छिद्र का व्यास क्या होगा?

एक ठोस गोला, खोखला गोला व डिस्क, (सभी का द्रव्यमान व त्रिज्यायें समान हैं) आनत तल के ऊपर रखे गये हैं, तो कौन-सी वस्तु तल तक पहुँचने में न्यूनतम समय लेगी?

एक ठोस गोला, खोखला गोला व डिस्क, (सभी का द्रव्यमान व त्रिज्यायें समान हैं) आनत तल के ऊपर रखे गये हैं, तो सभी वस्तुएँ समान समय लेगी।

Subjects

Tags