Question

उद्दीपन के संकलन का नियम क्या है?

Answer

उद्दीपन के संकलन के नियम के अनुसार जब कम ऊर्जा वाले उद्दीपन क्रम से बार-बार इस प्रकार दिये जाये कि पहले उद्दीपन का प्रभाव ख्तम होने से पूर्व दी दूसरा उद्दीपन दे दिया जाये, तो उद्दीपन का प्रभाव परस्पर जुड़तता रहता है, और अनुक्रिया हो जाती है।