कालीबंगा

कालीबंगन की वर्तमान स्थिति राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला है।

कालीबंगन के उत्खननकर्ता बी०बी० लाल एवं बी०के० थापर थे।

कालीबंगन घग्घर नदी के तट पर स्थित था।

लोथल एवं कालीबंगा में युग्म की समाधियां मिली हैं।

सुरकोतदा, कालीबंगन एवं लोथल से किस जानवर के अस्थिपंजर मिले है?

सुरकोतदा, कालीबंगन एवं लोथल से सैंधवकालीन घोड़े के अस्थिपंजर मिले है।

हड़प्पा सभ्यता में ऊँट की हड्डियां कालीबंगा स्थान से प्राप्त हुई हैं।

Subjects

Tags