Question

समद्विपार्श्विक पत्ती की संवहन पूल क्या है?

Answer

समद्विपार्श्विक पत्ती की संवहन पूल – पादपों में उपस्थित संवहन पूल संयुक्त, बहिफ्लोयमी तथा बन्द होते हैं। पौधों में उपस्थित संवहन पूल एक-दूसरे के समानान्तर होते हैं। संवहन पूल के चारों तरफ मृदूतक कोशिकाओं की बनी पूलाच्छद होती है, पूलाच्छद में मण्ड कण पाये जाते हैं। पौधों में जाइलम ऊतक ऊपर की ओर स्थित होता है तथा फ्लोयम ऊतक नीचे की ओर स्थित होता है।