Question

पत्तियों पर रन्ध्रों का वितरण क्या है?

Answer

पत्तियों पर रन्ध्रों के वितरण के अनुसार पत्ति पर रन्ध्रों की ज्यादा से ज्यादा संख्या 50-300 प्रति वर्ग मिमी होती है। वितरण के आधार पर रन्ध्र कई प्रकार के होते हैं
(a) रन्ध्र सेब प्रकार के होते हैं।
(b) रन्ध्र आलू प्रकार के होते हैं।
(c) रन्ध्र जई प्रकार के भी होते हैं।
(d) रन्ध्र जल लिली प्रकार के भी हो सकते हैं।
(e) रन्ध्र पोटेमोजीटोन प्रकार के होते हैं।

Related Topicसंबंधित विषय