Notes

म्यूकर का वास स्थान …

म्यूकर का वास स्थान – म्यूकर को राइजोपस नामक नाम से भी जाना जाता है। राइजोपस एक मृतोपजीवी कवक अर्थात मरें हुए जीव-जन्तु के सड़े हुए अंग से अपना भोजन ग्रहण करता है। म्यूकर सड़े-गले कार्बनिक पदार्थों पर पाया जाता है। म्यूकर को काली फफूँद या रोटी का फफूँद भी कहते हैं।