Question

मृग या ओरायन क्या है?

Answer

मृग या ओरायन एक तारा-मण्डल है जिसे शीतऋतु में देखा जा सकता है। मृग आकाश के सर्वाधिक भव्य तारा-मण्डलों में से एक है। इसमें भी सात चमकीले तारे हैं। जिनमें से चार किसी चतुर्भुज की आकृति आकृति बनाते प्रतीत होते हैं। इस चतुर्भुज के एक कोने पर सबसे विशाल तारों में एक बीटलगीज नाम का तारा स्थित है जबकि दूसरे विपरित कोने पर रिगेल नामक अन्य चमकदार तारा स्थित है। मृग के अन्य तीन प्रमुख तारे तारा-मण्डल के मध्य में एक सरल रेखा में अवस्थित हैं।

मृग या ओरायन
मृग या ओरायन का चित्र