Question

मूल शीर्ष विभज्योतक का ऊतकजन वाद क्या है?

Answer

मूल शीर्ष विभज्योतक का ऊतकजन वाद का प्रतिपदन हेन्सटीन (Hanstein) नामक वैज्ञानिक ने किया। ऊतकजन वाद के अनुसार त्वचाजन, बाह्य त्वचीय ऊतक तन्त्र, वल्कुटजन, हाइपोडर्मिस तथा वल्कुट, रम्भजन-प्राथमिक संवहन ऊतक, परिरम्भ, मज्जा किरणों तथा मज्जा के बनने की क्रिया तथा कैलिप्ट्रोजन (calyptrogen) मूल गोप (root cap) का निर्माण करती है।