Question

मानव विकास क्या है?

Answer

मानव विकास (Human Evolution) –
(1) मानव या हेमीनिड (Hominid) वंश – यह वंश मनुष्य व कपियों के पूर्वज के रूप में माने जाते थे, मानव या हेमीनिड वंश का आस्तित्व आज से लगभग 2.4 करोड़ वर्ष पहले हुआ था। होमीनिड वंश की प्रगति एशिया तथा अफ्रिका देशों में हुई।
(2) डार्विन (Darwin) ने “Descent of Man and Selection in Relation to Sex” नामक अपनी पुस्तक में मानव का विकास एवं कपियों के विकास के सिद्धान्तों का वर्णन किया।
(3) लीनियस (Linnaeus) ने मनुष्यों को बन्दरों व कपियों की श्रेणी में रखा तथा उसे वैज्ञानिक नाम होमो सेपियन्स (Homo sapiens) दिया, होमो सेपियन्स का अर्थ “बुद्धिमान प्राणी” है।