Notes

लयनकाय …

लयनकाय –
(1) लयनकाय की खोज डी डुवे नामक वैज्ञानिक ने की थी।
(2) लयनकाय को लाइसोसोम एवं आत्मघाती थैली भी कहा जाता है।
(3) लयनकाय मुख्य रूप से जन्तु कोशिकाओं में उपस्थित होता है जो गोल, झिल्लियों से घिरा होता है।
(4) लयनकाय में लगभग 50 जलअपघटनीय एन्जाइम उपस्थित होते है, जो लगभग 5 pH पर कार्य करते हैं।
(5) लयनकाय कोशिका में बाह्य पदार्थों तथा भोजन की कमी में अन्तः पदार्थों के पाचन, रोग अवस्था में कोशिका के स्वनष्टीकरण तथा कोशिका विभाजन में सहायता प्रदान करते हैं।
(6) गॉल्जीकाय या अन्तःप्रद्रव्यी जालिका से निर्माण हुए प्राथमिक लाइसोसोम एण्डोसाइटोसिस की सहायता से प्राप्त भोजन का पाचन करते है।