Notes

ह्यूमस सिद्धान्त (Humus theory) के अनुसार यह माना जाता था कि पौधे अपना भोजन मिट्टी से ही ग्रहण करते हैं।

ह्यूमस सिद्धान्त (Humus theory) 19वीं शताब्दी के मध्य में जर्मन कृषि रसायनज्ञ और वनस्पतिशास्त्री, जस्टस वॉन लिबिग द्वारा प्रस्तावित सिद्धान्त है जिनके अनुसार यह माना जाता था कि पौधे अपना भोजन मिट्टी से ही प्राप्त करते है।