Question

हरितलवक की संरचना क्या है?

Answer

हरितलवक की संरचना –
(1) हरित लवक दो इकाई झिल्लियों से घिरा रहता है।
(2) हरित लवक के स्ट्रोमा के अन्दर अनेक एन्जाइम, राइबोसोम्स तथा ओसमियोफिलिक अत्यन्त छोटी बूँदें (osmiophilic droplets) पायी जाती है। इसमें उपस्थित स्ट्रोमा पटलिकाएँ (stroma lamellae) ग्रेना को आपस में जोड़े रखती है।
(3) पार्क एवं बिगिन्स (Park and Biggins, 1964) ने क्वान्टासोम (quantasome) की खोज की। लगभग 250 क्लोरोफिल अणु प्रत्येक क्वान्टोसोम में उपस्थित होते हैं।