Question

इलेक्ट्रॉन परिवहन तन्त्र क्या है?

Answer

इलेक्ट्रॉन परिवहन तन्त्र (Electron transport system) –
(1) क्रैब्स चक्र की ऑक्सीकरण क्रिया में डीहाइड्रोजिनेस (dehydrogenase) एन्जाइम कई क्रियाधारों से इलेक्ट्रॉन तथा हाइड्रोजन के जोड़े निकालते हैं, जो कुछ बीच में स्थित वाहकों (carriers) द्वारा होते हुए ऑक्सीजन से मिलकर जल (H2O) का निर्माण करते हैं।
(2) इलेक्ट्रॉन अभिगमन तन्त्र माइटोकॉण्ड्रिया के ऑक्सीसोम या F0-F1 कण में सहकारकों तथा साइट्रोक्रोम की श्रेणी को कहते हैं।
(3) अन्तिम साइटोक्रोम साइटोक्रोम-a3 है, साइटोक्रोम-a3 में Fe2+ तथा Cu2+ दोनों उपस्थित होते हैं।