Question

क्लोरोबेन्जीन क्या है?

Answer

क्लोरोबेन्जीन एक रंगहीन, ज्वलनशील यौगिक है जिसका उपयोग D.D.T., फिनॉल और एनिलीन बनाने में किया जाता है। क्लोरोबेन्जीन का रासायनिक सूत्र C6H5Cl है। क्लोरोबेन्जीन का गलनांक -45.58°C एवं क्वथनांक 132°C होता है। क्लोरोबेन्जीन का अणु भार 112.56 g/mol एवं घनत्व 1.11 g cm-3 होता है।