Question

ब्रायोफाइटा क्या है?

Answer

ब्रायोफाइटा –
(1) ब्रायोफाइटा वर्ग में उपस्थित पौधें सबसे सरल व आद्य सदस्यों का समूह हैं।
(2) ब्रायोफाइटा पादपों को स्थलीय पादप के रूप में जाना जाता हैं, ब्रायोफाइटा पौदपों को निषेचन की प्रक्रिया के लिए जल की आवश्यकता होती है इसलिए इन्हें “वनस्पति-जगत का उभयचर” भी कहा जाता है।
(3) ब्रायोफाइटा वर्ग में उपस्थित पादप में जाइलम ऊतक व फ्लोयम ऊतक का अभाव होता है।